Breaking News

CG News: मोहन भागवत 14 और 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर, बिरसा मुंडा और दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

रायपुर/अंबिकापुर/जशपुर। CG News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत 14 और 15 नवंबर में छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वह अपने दो दिवसीय प्रवास पर जशपुर में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही जनजाति गौरव दिवस पर आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।

CG News: बता दें कि जनजाति गौरव दिवस पर जशपुर का कार्यक्रम वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित है और अंबिकापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन व सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। भागवत स्वयं सेवकों को संघ के विविधि एजेंडों के प्रति प्रेरित करेंगे।

CG News: इससे पहले 10 से 12 सितंबर तक संघ की अखिल भारतीय समन्वयक बैठक का आयोजन रायपुर में हुआ था। बैठक में शामिल होने से पहले छह सितंबर को भागवत रायपुर पहुंच गए थे। वह यहां सात दिन तक रहे और देश में संघ की शाखा के विस्तार पर कार्ययोजना बनी थी।