Breaking News
Download App
:

Mohammed Shami Come Back: शमी आए और छाए.., मध्य प्रदेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए झटके चार विकेट, देखें वीडियो

Mohammed Shami bowling in the Ranji match between Bengal and Madhya Pradesh after recovering from injury, taking four wickets on the second day.

Mohammed Shami Come Back: खेल डेस्क: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं और फिलहाल बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पहले दिन शमी खामोश रहे, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से चार विकेट चटकाए। शमी की वापसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद हुई है, और उन्होंने 360 दिनों तक खेल से दूर रहने के बाद मैदान पर वापसी की है।

Mohammed Shami Come Back: दूसरे दिन, शमी ने 2.84 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 54 रन खर्च कर चार विकेट हासिल किए, जिससे उन्होंने फैंस को खासा प्रभावित किया। शमी ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनके भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में चयन की संभावना बढ़ गई है।

Mohammed Shami Come Back: बता दें कि शमी विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और इस साल की शुरुआत में टखने की सर्जरी कराई थी। हालांकि, उनकी वापसी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की निगरानी में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा हो रहा है। अगर शमी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।



Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us