शामपुर हाई स्कूल में विधायक ने किया साइकल वितरण
रोशन सेन /माकड़ी:-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर विकासखंड माकडी में नि: शुल्क सायकल वितरण का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोण्डागांव विधानसभा के विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुश्री लता उसेंडी जी रही कार्यक्रम के शुभारंभ में ज्ञान की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के जनहित योजना के अंतर्गत नि: शुल्क साइकल वितरण बालिकाओं के उत्थान के लिए दी जाती है जिससे घर से विद्यालय आने में परिवहन में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने बालिकाओं के शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि विद्यालय नियमित आएं सुबह जल्दी उठें, और अनुशासन का पालन करें आज कक्षा 9वीं के कुल 34 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया.
ग्रामीण जन एवं स्कूल स्टॉफ की मांग पर स्कूल के मंच पर सेड बनाने की घोषणा की तथा नये हायर सेकंडरी स्कूल निर्माण के लिए एक करोड़ स्वीकृत की बात बात बताई इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष संजु पोयाम, भाजपा मंडल मंत्री भानु प्रताप सिंह ठाकुर, सरपंच श्रीमती टोकेश्वरी नेताम,उप सरपंच सुगनलाल पाण्डे, गंगा देवांगन, फुलचंद पटेल ,ग्राम पटेल हरेन्द्र प्रसाद पटेल, गांव प्रमुख दस्सूराम दीवान, पुजारी सत्येन्द्र देव सिंह ठाकुर,गोवर्धन पांडे,पीताम्बर यादव,भुनेश्वर देवांगन, महेन्द्र पांडे,महेश पांडे,मगेन्द्र पांडे,हेमधर पटेल,संकुल समन्यवय अमिताभ मिश्रा रामदेव कौशिक एवं सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य अनूप कुमार विश्वास के द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सहदेव सिदार ने किया।