रायपुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की सीटों पर मतदान होने में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में भाजपा के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को कांकेर जिले के गोविंदपुर मैदान में संकल्प रैली के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं।
बता दें, पीएम के आने से पहले कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पीएम मोदी 2 बजे रायपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से कांकेर के लिए रवाना होंगे। 3 बजे कांकेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 4 बजे तक रायपुर एयरपोर्ट आ जाएंगे, यहां से 5 बजे दिल्ली के लिए निकल जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। इस दिन 20 सीटों पर मतदान होगा, वहीं 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।