Breaking News
Mission 2023: On the last day of the first phase of campaign, BJP fielded an army of star campaigners, Smriti Irani, these veteran leaders including Yogi will make the election noise.
Mission 2023: On the last day of the first phase of campaign, BJP fielded an army of star campaigners, Smriti Irani, these veteran leaders including Yogi will make the election noise.

Mission 2023: पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने झोंकी स्टार प्रचारकों की फौज, स्मृति ईरानी..योगी समेत ये दिग्गज नेता भरेंगे चुनावी हुंकार

रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम 5 से थम जाएगा। इसी बीच बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज को मैदान में उतार दिया है।

Mission 2023: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज केशकाल, फारसगांव, और कोंडागांव में रोड शो है। इसलिए दोपहर 1:15 पर कोंडागांव में आम सभा को संबोधित करेंगी। शाम 4:15 बजे कटघोरा और शाम 6:30 बजे कोरबा में आम सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद कोरबा में ही रात्रि विश्राम करने वाली हैं।

Mission 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुकमा, बस्तर और राजनांदगांव का दौरा करेंगे। सुकमा और बस्तर में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनांदगांव में रोड शो करने वाले हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में आम सभा को संबोधित करेंगे।

Mission 2023: वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा सुबह 11:40 पर सकरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:05 बजे भाटापारा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 2:40 बजे डोंगरगढ़ में रोड शो करेंगे, इसके बाद शाम 6 बजे अकलतरा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।