Breaking News
Mission 2023: Mallikarjun will reach Jagdalpur shortly and will hold meetings in Kharge, Sukma and Mahasamund.
Mission 2023: Mallikarjun will reach Jagdalpur shortly and will hold meetings in Kharge, Sukma and Mahasamund.

मिशन 2023: थोड़ी ही देर में जगदलपुर पहुंचेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, सुकमा और महासमुंद में लेंगे सभा

रायपुर। Mission 2023: राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक नवबंर बुधवार को सुबह 10 बजे नई दिल्ली से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। सुबह 11.40 बजे हेलीकाप्टर से जगदलपुर से सुकमा जाएंगे। वहां दोपहर 12.20 आमसभा को संबोधित करेंगे।

 

Mission 2023: दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर द्व‍ारा सुकमा से महासमुंद के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.40 बजे महासमुंद मे आमसभा को संबोधित करेंंगे। दोपहर 3.50 बजे महासमुंद से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 4.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 4.30 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।