रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान समाप्त होने के अब 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 80 सीटों पर होना है। दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बुधवार रात रायपुर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में करेंगे।
Mission 2023: अमित शाह कल गुरुवार को जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा के दौरे पर रहने वाले हैं। इनमें से दो विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 3 विधानसभाओं में रोड शो करेंगे। शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को तैयारियां शुरू हो गई हैं।