Breaking News
Mission 2023: Former Union Minister Ravi Shankar Prasad's PC soon, visit to 3 assembly constituencies, preparations for damage control
Mission 2023: Former Union Minister Ravi Shankar Prasad's PC soon, visit to 3 assembly constituencies, preparations for damage control

Mission 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की पीसी थोड़ी देर में , 3 विधानसभा क्षेत्र का दौरा, डैमेज कंट्रोल की तैयारी

 

रायपुर। Mission 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद रायपुर शुक्रवार को प्रदेश की तीन विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके अलावा भाजपा नेताओं के साथ चुनाव रणनीति को लेकर चर्चा भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक रविशंकर प्रसाद धरसींवा, आरंग और अभनपुर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वह दोपहर 12 बजे प्रेस कान्फ्रेस करेंगे।

 

Mission 2023: जिन सीटों पर यह बैठक होगी उनमें आरंग, अभनपुर और धरसींवा विधानसभा सीट शामिल हैं। इन तीन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष दिख रहा है। केंद्रीय मंत्री इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर असंतोष को दूर करने की कोशिश करेंगे।