नई दिल्ली/रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की मैराथन बैठक जारी है। बैठक में छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
Mission 2023: सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, कांग्रेस किसी भी मंत्री का टिकट छत्तीसगढ़ में नही काटेगी, सभी मंत्री चुनावी मैदान में एक बार फिर नजर आएंगे। कुछ सीटों पर एक से ज्यादा उम्मीदवार होने की वजह से अब इन सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ा गया है। वहीं पितृ पक्ष के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।
Mission 2023: बता दें कि कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। जबकि बीजेपी अपने 85 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। हालांकि दिल्ली में मीडिया से चर्चा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, 15 अक्टूबर तक लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
Mission 2023: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरणों का 20 सीटों पर मतदान होगा, दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। वहीं मध्य प्रदेश में एक चरण में ही चुनाव होंगे। यहां पर 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।