Breaking News
Mission 2023: BJP Central Election Committee meeting begins in Delhi, PM Modi also present, list of remaining 4 seats of Chhattisgarh may be released today, all eyes on Ambikapur.
Mission 2023: BJP Central Election Committee meeting begins in Delhi, PM Modi also present, list of remaining 4 seats of Chhattisgarh may be released today, all eyes on Ambikapur.

Mission 2023: दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरु, पीएम मोदी भी मौजूद, आज जारी हो सकती छत्तीसगढ़ की बाकी 4 सीटों की लिस्ट, अंबिकापुर पर सबकी नजर

 

 

नई दिल्ली। Mission 2023: दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में शनिवार सुबह केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं। बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ की बाकी 4 सीटों के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान के लिए BJP प्रत्याशियों की अगली लिस्ट पर मुहर लग सकती है।

 

 

Mission 2023 : बैठक में शामिल होने के लिए सीईसी के सदस्य बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित चुनाव राज्यों के सीएम और बड़े नेता दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं।

 

 

Mission 2023: बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। नक्सल प्रभावित पहले चरण की 20 सीटों पर शुक्रवार 20 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन शुरु होगा। बीजेपी अब तक 86 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। बाकी बची 4 सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी आज बाकी बची 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है।

 

Mission 2023 : बता दें ​कि जिन 4 सीटों पर अभी बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है उनमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की हाई प्रोफाइल सीट अंबिकापुर शामिल है। अन्य सीटों में बेमेतरा, कसडोल और बिलासपुर जिले की बेलतरा विधानसभा शामिल है।