Breaking News
Miscreants posing as ED officers raided, looted Rs 3.20 crore
Miscreants posing as ED officers raided, looted Rs 3.20 crore

ईडी अधिकारी बनकर बदमाशो ने मारा छापा, लूट ले गए 3.20 करोड़ रुपये

 

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई की खबरें आम तौर पर आते रहती है. इसी से जुड़ी एक खबर दिल्ली से सामने आ रही है. दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में बदमाशों ने ई डी अधिकारी बनकर 3.2 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार रात को वह कुछ खाने गया था. इसी दौरान दो कार से 5 से 6 लोग पीड़ित के घर दाखिल हुए और खुद को ईडी अफसर बताया. ईडी अधिकारी बन कर आये बदमाशो ने पीड़ित को लेकर मित्राऊं एवं सुरखपुर इलाके में तकरीबन दो घंटे तक घूमाते रहे. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित को घर ले जाकर 3.20 करोड़ रुपये लूट लिए. घटना के दौरान आरोपियों ने घर के सदस्यों का फोन छिन्न लिया.

इसके बाद घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई. पीसीआर वैन ने कार का पीछा किया और नरेला में कार को रोक कर 70 लाख रुपये बरामद कर लिए. पुलिस ने एक आरोपी सोनीपत निवासी विक्की को पकड़ा है, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.