micro finance company: रायपुर। ओडिशा की चिटफंड कंपनी माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की 36 एकड़ संपत्ति की नीलामी स्थगित कर दी गई है। कंपनी की अभनपुर के खिलौरा गांव में यह जमीन है, जिसकी सोमवार को नीलामी की जानी थी, लेकिन इस भूमि को ईडी (ED) ने पहले ही सीज कर लिया है।
micro finance company: छत्तीसगढ़ के सात जिलों के बच्चों को मध्याह्न भोजन में मिलेगा अंडा, परोसने के लिए शिक्षा विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच समझौताछत्तीसगढ़ के सात जिलों के बच्चों को मध्याह्न भोजन में मिलेगा अंडा, परोसने के लिए शिक्षा विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच समझौता नौ अक्टूबर को जिला प्रशासन ने उक्त संपत्ति की नीलामी का आदेश जारी किया।
micro finance company: वहीं मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चिटफंड फर्म माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के चीफ दुर्गा प्रसाद मिश्रा की तकरीबन 215 करोड़ की संपत्ति सीज कर दी है। इसमें अभनपुर के खिलौरा की जमीन अभनपुर खसरा नंबर 36 कुल रकबा 14.620 हेक्टेयर (36.13 एकड़) जमीन भी ईडी की सूची में शामिल है।
micro finance company: ईडी की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली नीलामी पर रोक लग गई। वहीं उक्त कंपनी के खिलाफ कई राज्यों में छह कंपनियां बनाकर निवेशकों से 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं। जिला प्रशासन से उक्त भूमि की कीमत का आकलन कर 10 करोड़ के बेस रेट से नीलामी का आदेश जारी कर दिया था।
micro finance company: दो प्रतिभागियों ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया था। ऐन मौके पर जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि पहले ही उक्त संपत्ति ईडी ने सीज कर रखी है। बता दें कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में रायपुर के 2,700 निवेशकों समेत प्रदेशभर के 35 हजार लोगों के 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है और लगभग छह माह पहले ही न्यायालय ने जमीन की नीलामी आदेश दिया था।
micro finance company: इसी कंपनी की प्रापर्टी (ED) की नीलामी 14 जुलाई को करने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन ऐन मौके पर वह भी रद कर दी गई थी। माइक्रो फायनेंस की अभनपुर में स्थित जमीन की नीलामी की जानी थी। प्रशासन ने इसकी सूचना पहले ही जारी कर दी थी, लेकिन बाद में यह नीलामी रद कर दी गई। तकनीकी कारणों की वजह से नीलामी रद की गई थी।