Mexico Night Club Shooting: मेक्सिको के एक बार में अंधाधुंध फायरिंग, कम से काम 10 की मौत, 7 घायल, देखें VIDEO

Mexico Night Club Shooting: नई दिल्ली: मेक्सिको से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मध्य मेक्सिको के एक बार में बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह घटना तब हुई जब हमलावर एक पिकअप ट्रक में सवार होकर बार "लोस कान्तरितोस" पहुंचे और लंबी राइफलों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उस समय बार में लोग बातचीत और मस्ती में मशगूल थे।
Mexico Night Club Shooting: हमलावरों ने अपनी गाड़ी को बार के पास रोका और ट्रक से उतरकर बिना किसी चेतावनी के बार में दाखिल हो गए। अंदर पहुंचते ही उन्होंने लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं और फिर मौके से फरार हो गए। इस हमले में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।