एसोसिएशन की सदस्यता अभियान जारी, 75 साथियों ने जताया मातृत्व संघ पर भरोसा
रायपुर: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकास खंड इकाई पिथौरा की सदस्यता अभियान कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता तथा जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान,प्रदेश प्रचार मंत्री केशवराम साहू के विशिष्ट आतिथ्य में तथा जिला पदाधिकारी सादराम अजय,नंद कुमार साहू,विजय प्रधान, नरेश पटेल जिला समन्वयक एवम बी आर सी सी पिथौरा,कौतुक पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू महासमुंद, गजेंद्र नायक बसना,उपाध्यक्ष दीपक देवांगन, खिलावन वर्मा, खोशील गेन्द्रे, विकास साहू, सालिक राम साहू के विशेष उपस्थिति में सांकरा परिक्षेत्र के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सावित्रीपुर में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम की शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीफल अर्पित कर किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने अपने स्वागत उदगार में अब तक की सदस्यता की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताया। कार्यक्रम में अन्य संगठन से 75 स शिक्षक, एवम प्रधान पाठकों ने मातृत्व संघ पर विश्वास जताते हुए एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण किए।संघ में आए साथियो का गुलाल लगाकर पुष्पहार से स्वागत किया गया।
अतिथियों ने अपने सम्बोधन मे एसोसिएशन को मजबूत बनाने की अपील की तथा एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने वाले साथियों का मातृत्व संघ में भरोसा जताने के लिए आभार जताया।सांकरा अंचल के तुलाराम राणा, वीरेंद्र भोई, रामकुमार भोई, महेंद्र साहू,मोतीलाल बरिहा, धनीराम ठाकुर,किशोर यादव, नवीन प्रधान,बृजलाल चौहान,तुलसी प्रसाद पटेल सहित 75 प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षको के टीचर्स एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करने से संघ और मजबूत होगी।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी कौशल साहू,अनूप नायक, लोरिश कुमार, अक्षय साहू, ठण्डाराम पटेल, लक्ष्मण दास मानिकपुरी, राधेश्याम पटेल ,ईश्वरी साहू, ब्लॉक सचिव सोमनाथ चौहान, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पिथौरा नरेंद्र बोरे, रविशंकर बनछोर,भोजराज प्रधान, विश्वामित्र बेहरा, विमल प्रधान, शत्रुघन निषाद, भोजराम पटेल, मोतीलाल भोई, मोहित राम पटेल, महेंद्र तांडी, वेणुधर भोई, टीकाराम यादव, मनोज पटेल ,दुष्यंत चौधरी सहित पिथौरा कार्यकारिणी व समस्त संकुल प्रभारी सहित प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक सावित्रीपुर स्कूल के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने नवप्रवेशित साथियों का मातृत्व संघ पर विश्वास जताने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता लोरिश कुमार एवम आभार प्रदर्शन प्राचार्य प्रसाद सिदार द्वारा किया गया। उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।