शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रारंभ में मेगा पालक-शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन
- Ved B
- 06 Aug, 2024
बैठक में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले छात्रों के पालकों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
कसेकेरा: छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के निर्देशन में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत में संकुल केंद्र कसेकेरा में मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 154 पालक, 17 शिक्षक, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के विचार
मुख्य अतिथि, सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर विश्वास मेश्राम ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कसेकेरा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में निःशुल्क कक्षाएं शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने पालकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल और कोचिंग क्लास भेजने की अपील की।