फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में हुआ बैठक
फकरे आलम खान/दंतेवाड़ा - बचेली:। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के संबंध में एवं मतदाता सूची, फोटोरहित मतदाता सूची की सी.डी. एवं सेवा निर्वाचक मतदाताओं की सूची निःशुल्क प्रदाय करने के संबंध में दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को संयुक्त जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के डंकनी सभाकक्ष दंतेवाड़ा में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 कार्यक्रम के अनुसार 29 अक्टूबर 2024 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं सेवा निर्वाचक मतदाताओं का प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,समस्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समस्त मतदान केन्द्रों में किए गये प्रकाशन के संबंध में अवगत कराया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची, फोटोरहित मतदाता सूची की सी.डी. एवं सेवा निर्वाचक मतदाताओं की सूची निःशुल्क प्रदाय किया गया। प्रारंभिक प्रकाशन पश्चात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा (अजजा) की जानकारी विवरण 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में 2011 जनगणना अनुसार जनसंख्या 283479, जनसंख्या (अनुमानित) 328962, पुरूष - 88999, महिला- 102173, तृतीय लिंग -मतदाता 191173, मतदाता लिंगानुपात 1148,जनसंख्या लिंगानुपात 1024, जिले का इपी रेश्यो 58.59,जिले में युवा मतदाता. 3275, ( पुरूष 1704, महिला- 1571 पुरूष 147, महिला 355)
वरिष्ठ नागरिक मतदाता 502, (पुरूष 147, महिला- 355) दिव्यांग मतदाता 2350 (पुरूष 1287, महिला- 1063,) सेवा कार्मिकों की संख्या 370 (पुरूष - 302, महिला 68) है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम अनुसार 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने हेतु दावा, आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। 09 नवंबर (शनिवार), 10 नवंबर (रविवार) एवं 16 नवंबर (शनिवार) 17 नवंबर (रविवार) को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त https://voters.eci.gov.in/ एवं Voter Help Line app के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने हेतु आवेदन किया जा सकता है। आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निःशुल्क मतदाता सूची एवं फोटो रहित मतदाता सूची की सी.डी. एवं सेवा निर्वाचकों की सूची उक्त बैठक में प्रदाय किया गया।