Breaking News
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो को लेकर आ रही कई प्रतिक्रियाएं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर में कहा…

मनोरंजन डेस्क: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो का मामला सुर्ख़ियों में है. दरअसल जारा पटेल नाम की लड़की के वीडियो को डीपफेक और AI से एडिट कर रश्मिका मंधना का फेस लगाया गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

जारा पटेल का कहना है कि वह खुद इस वीडियो को देखकर परेशान हैं और उनका इससे कोई लेना देना नहीं है. जारा पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा कि, इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज पर भरोसा न करें. वायरल डीपफेक वीडियो में चेहरा रश्मिका मंदाना और बॉडी जारा पटेल की यूज की गई थी.

 

रश्मिका मंदाना की प्रतिक्रिया –

रश्मिका मंदाना ने लिखा, ‘मुझे इसे शेयर करते हुए बेहद दुख हो रहा है और मेरे ऑनलाइन फैल रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है. ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के कारण बहुत ज्यादा नुकसान की चपेट में है.’

 

 

 

 

 

 

 

 

जरा ने लिखा- जो दिख रहा है सच नहीं –

जारा पटेल पोस्ट पर लिखती है, मुझे पता चला कि किसी ने मेरी बॉडी पर अभिनेत्री रश्मिका मंधना के चेहरे का इस्तेमाल करके डीपफेक वीडियो बनाया है. मेरा डीपपेक वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है और जो हुआ उससे मैं बुरी तरह परेशान हूं. मैं महिलाओं और लड़कियों के भविष्य को लेकर चिंतित हूं क्यों की वे अब सोशल मीडिया पर आने से डरेंगी. आप इंटरनेट पर जो भी देखें कृपया कुछ पल रूककर फैक्ट जरूर चेक करें. इंटरनेट पर जो भी दिख रहा है वो सच नहीं है.

अमिताभ बच्चन ने कहा – कानूनी तौर पर मामला मजबूत –

बता दें इस मामले में अमिताभ बच्चन ने भी आप प्रतिक्रिया दी है बिग बी ने लिखा – ”ये कानूनी तौर पर एक मजबूत मामला है.” रश्मिका ने अमिताभ बच्चन को शुक्रिया कहते हुए लिखा, “मेरे लिए खड़े होने के लिए धन्यवाद सर, मैं आप जैसे लीडर्स के साथ देश में सुरक्षित महसूस करती हूं.”

 

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी दी प्रतिक्रिया –

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लिखा- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले सभी डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अप्रैल 2023 में अधिसूचित IT नियमों के तहत – यह सुनिश्चित करना प्लेटफॉर्म की कानूनी जिम्मेदारी बनती है कि उपयोगकर्ता द्वारा कोई भी गलत सूचना पोस्ट ना की जाए और जब कोई यूजर या सरकार इसे रिपोर्ट करता है तो गलत सूचना को 36 घंटों में हटा दिया जाए”।