"..भगदड़ से कई लोगों की मौत..", राहुल गांधी ने घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से कई लोगों की मौत और कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"
राहुल गांधी ने इस घटना के लिए प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, "यह त्रासदी प्रशासन की विफलता और आम श्रद्धालुओं के बजाय वीआईपी मूवमेंट पर विशेष ध्यान देने का नतीजा है।" उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया कि वे पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करें।
महाकुंभ जैसे विशाल धार्मिक आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए, राहुल गांधी ने प्रशासन से आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।