Breaking News
Manish Sisodia Delhi liquor scam: Manish Sisodia reached his home from Tihar to meet his ailing wife, court has given 6 hours time.
Manish Sisodia Delhi liquor scam: Manish Sisodia reached his home from Tihar to meet his ailing wife, court has given 6 hours time.

Manish Sisodia Delhi liquor scam: बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ से अपने घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने दी है 6 घंटे की मोहलत

नई दिल्ली। Manish Sisodia Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अदालत की अनुमति के बाद अपनी बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ जेल से घर पहुंचे। एक दिन पहले ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक घर पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी।

 

Manish Sisodia Delhi liquor scam: हालांकि मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट से अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 5 दिनों की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग ठुकरा दी थी। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान AAP नेता सिसोदिया की तरफ से पेश वकील ने कहा कि अगर 5 दिन संभव नहीं है तो 2 दिन की इजाज़त दे दीजिए।

 

Manish Sisodia Delhi liquor scam: उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले का भी हवाला दिया और कहा कि हाईकोर्ट ने भी पहले इस तरह से पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन कोर्ट इस दलील से सहमत नहीं हुआ। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की याचिका का तीखा विरोध किया।