माकड़ी: किसानों ने ठगने वाली कंपनी और विक्रेता के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
- माकड़ी के दुर्गा मंच में किसानों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया
- तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया
-कृषि केंद्र के संचालक रमापति पाठक और विगरबायोटेक कंपनी पर आरोप लगाए
-
रोशन सेन -माकड़ी: माकड़ी के दुर्गा मंच में किसानों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष झूमुकलाल दीवान, मंडल अध्यक्ष शंकर मंडावी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन दिया। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
धरने में किसानों ने राधंना स्थित शंकर कृषि केंद्र के संचालक रमापति पाठक और विगरबायोटेक कंपनी पर आरोप लगाए। किसानों का कहना है कि उन्हें चंचल वैरायटी के हाईब्रिड धान के बीज बिना पूरी जानकारी दिए बेचे गए। संचालक ने इसे उच्च गुणवत्ता वाला बीज बताकर अधिक उपज देने का दावा किया, जिससे प्रभावित होकर किसानों ने इसे खरीदा और लगाया। लेकिन धान में बाली न आने से किसान परेशान हैं।
शिकायत करने पर कृषि केंद्र संचालक ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि बीज कंपनी का है, उसकी गलती नहीं है। किसानों ने कृषि विभाग से जांच की मांग की, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला।
किसान संघ के अध्यक्ष पतिराम नेताम ने कहा:- हमारी फसल बर्बाद हो गई है। 250 किसानों ने 1200 पैकेट खरीदे थे, लेकिन अब न धान बेच सकते हैं, न लोन चुका सकते हैं। हमें मजबूर होकर धरना देना पड़ा। धरने में 12 पंचायतों के लगभग 250 किसान शामिल हुए, जिनमें से कई ट्रैक्टर और बाइक से पहुंचे। अब किसान अपनी आवाज सुनने और न्याय की मांग के लिए संघर्षरत हैं।