'दलित विधायक को बनाएं नेता प्रतिपक्ष', स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को दिया चैलेंज

आप नेत्री स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में चुनौती दी है कि वह दिल्ली में किसी दलित समुदाय से आने वाले विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाएं। उन्होंने इसे राजनीतिक फैसला न मानकर, पार्टी के मूल सिद्धांतों के अनुसार एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की हार के बाद नेता प्रतिपक्ष के चयन पर विचार-विमर्श चल रहा है, जहां गोपाल राय या आतिशी को यह जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच, स्वाति मालीवाल ने AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह दिल्ली में किसी दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाएं।
स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में लिखा, "दिल्ली चुनाव के बाद आप अपने स्वास्थ्य और मन की शांति पर ध्यान दे रहे होंगे। मैं आपके सामने एक जरूरी मांग रखना चाहती हूं। आपको याद होगा कि 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान आपने वादा किया था कि जीत के बाद आप एक दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन दुख की बात है कि 3 साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ।" 'दलित नेता को बनाएं नेता प्रतिपक्ष'
उन्होंने आगे लिखा, "अब जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति होने वाली है, तो मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली से आप पार्टी के किसी दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाएं।" 'मैं आग्रह करती हूं...' मालीवाल ने पत्र में लिखा, "एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना केवल एक राजनीतिक फैसला नहीं होगा, बल्कि यह हमारे मूल सिद्धांतों को निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस बार अपने वादे को पूरा करें और यह साबित करें कि आप सिर्फ बातों तक ही नहीं, बल्कि वास्तव में भी समानता और न्याय की राजनीति करते हैं। पंजाब में की गई वादाखिलाफी को दोहराने से बचें और यह ऐतिहासिक फैसला लें।"
स्वाति मालीवाल ने यह पत्र सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी साझा किया है। ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है और आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट गई है, जबकि कांग्रेस खाता खोलने में विफल रही। चुनाव के लिए 5 फरवरी को एक चरण में सभी 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी और 8 फरवरी को नतीजे आए थे।