रोशन सेन /माकड़ी: ब्लॉक माकड़ी में शाम के 6:30 बजे आदर्श आचार संहिता पालन के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। ज्ञात है कि सोमवार को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के आदेश अनुसार जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है । इस दौरान माकड़ी के पुलिस ने आम जनता से आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 के नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया। जिसमें तहसीलदार मनोज कुमार रावते, थाना प्रभारी विनोद साहू एवं समस्त थाना मौजूद रहे।