Breaking News

माकड़ी: उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा में मनाया गया वार्षिक उत्सव

 


रोशन सेन /माकड़ी –
उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा बिंजोली में वार्षिक उत्सव 16-2-2023 दिन गुरुवार को उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा प्राथमिक शाला बिंजोली हाई स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हेमलाल बघेल जिला सदस्य सरपंच अनीता बघेल उपसरपंच रबि बघेल इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमलाल बघेल ने कहा पढ़ाई जीवन का आधार है इसमें बच्चों के माता-पिता को कहा हर बच्चों में प्रतिभा छिपा रहता है परंतु शिक्षा से ही विद्यार्थियों की प्रतिभा सामने आता है.

 

इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा बिंजोली में वार्षिक प्रतियोगिता हिंदी दिवस गांधी जयंती बाल दिवस बजराज, मनीष बालिका दिवस कु सुशिला विवेकानंद जयंती मे सुजल प्रथम एवं द्वितीय आने वाले बच्चों को भोलानाथ सुर्यवंशी के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में हाई स्कूल प्राचार्य नरेंद्र राठौर सी एस सी विशम्बर बघेल उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा के प्रधानाध्यापक भोलानाथ सुर्यवंशी प्राथमिक शाला बिंजोली के प्रधान अध्यापक सुदामा नाग संतोष कुमार पोर्ते त्रिलोचन नाग नवीन यादव घासीराम मंडावी शिक्षक तीजू राम ठाकुर प्रधानाध्यापक नेवरा ने मान संचालन किया एवं चंदूलाल रंजीत बघेल सुखराम मंडावी नीलांबर एवं सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।