Breaking News
Major rail accident in Bihar, bogies derailed, 6 dead
Major rail accident in Bihar, bogies derailed, 6 dead

बिहार में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी बोगियां, 6 की मौत

 

 

नई दिल्ली : बिहार से बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है. घटना बक्सर के रघुनाथ स्टेशन के पास बुधवार रात 9 बजे करीब हुई. हादसा इतना जोरदार था कि कई यात्री अब भी डर में है. इस हादसे में अब तक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके है, वहीँ 200 लोगो से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे है. इन में 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

 

 

बताया जा रहा है कि 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की पटरी से उतरने के पहले ही पटरी क्षतिग्रस्त थी। बुधवार रात करीब नौ बजे इस ट्रेन की सभी 24 बोगियां पटरी से उतर गई। इन में से दो बोगियां एक-दूसरे से टकराते हुए ढलान से नीचे गिर पड़ी। हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

बता दें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे पर कहा, बक्सर में घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेल अधिकारी और स्थानीय लोग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। रेलवे वार रूम ने भी काम शुरू कर दिया है।

 

उन्होंने आगे कहा – अत्यंत दुखद घटना हुई। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की कृपा हुई कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद बहुत सारे लोगों की जान बच गई। चार लोगों की मौत अत्यंत ही दुखद है। कई लोग घायल हैं। जनता का धन्यवाद देता हूं कि उनलोगों ने काफी सहयोग किया।

 

पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। जहां-जहां घायल भर्ती है, मैं उस अस्पताल के संपर्क में हूं। वहीँ इस हादसे के बाद इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों डाइवर्ट किया जा रहा है।

रेलवे ने जारी की हेल्प लाइन नंबर

PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004
Kamakhya Railway Station: 0361-267-4857