Create your Account
कबूतरों को निशाना बनाते वक्त बड़ा हादसा, छात्रा को लगी गोली, गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया


भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया शहर में घर की छत पर डले कपड़े उठाने गई बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा एयर गन की गोली (छर्रा) लगने से जख्मी हो गई। परिजन उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ऑपरेशन के बाद अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बैरसिया शहर के पूर्व पार्षद और फर्नीचर कारोबारी इजहार खान की बेटी अदीबा अपने घर की छत पर सूखने के लिए डले कपड़े उठाने के लिए गई थी।
वह कपड़े उठाकर वापस आ गई थी, लेकिन इस दौरान कुछ कपड़े छूट गए उन्हें उठाने के लिए वह दोबारा छत पर पहुंची। उसी दौरान गोली चलने की आवाज आई देखा तो गोली अदीबा के हार्ट के नीचे से आर पार हो चुकी थी। यह देख अदीबा वहीं पर बेसुध होकर गिर पड़ी। उसे लगा कि वह अब नहीं उठ पाएगी, जैसे तैसे उसने परिजनों को आवाज दी परिजन छत पर पहुंचे तो बेटी को बेसुध पड़े देख घबरा गए। तत्काल अदीबा को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहां उसका इलाज अभी भी जारी है।
अदीबा के पिता फर्नीचर कारोबारी इजहार खान का कहना है की छत पर जब वह लोग पहुंचे तो वहां कुछ कबूतर मरे हुए पड़े थे। उससे आशंका है कि कोई आसपास का ही पड़ोसी एयर गन से कबूतर को करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन उसका निशाना चूका और गोली उनकी बेटी को लग गई। पुलिस को पड़ोसी पर शक है और वह घायल का रिश्तेदार ही बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक एयरगन जब्त नहीं की है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच कर रही हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली का निशाना कोई और था, लेकिन गलती से गोली छात्रा को लग गई। वह अचानक छत पर सूख रहे कपड़े उठाने पहुंची थी। घायल के बयान हुए हैं। उसने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पूर्व पार्षद का भी किसी से विवाद नहीं है। पुलिस गोली चलाने वाले और उसकी वजह को खंगाल रही है।
Related Posts
More News:
- 1. पूर्व मुख्यमंत्री दिखे स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक पर, तस्वीरें हुई वायरल
- 2. Raipur CIty News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पोलैंड की संसदीय समिति के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित...
- 3. शेयर बाजार लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद, विदेशी फंडों की निकासी जारी, जानिए सेंसेक्स - निफ्टी का हाल
- 4. Congress MP gives Adjournment Motion Notice, on this issue
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.