Breaking News
:

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त आज होगी जारी, 70 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ, सीएम साय आज रायगढ़ से करेंगे ट्रांसफर

Today, Chief Minister Vishnu Dev Sai of Chhattisgarh will transfer ₹652 crore to 70 lakh women under the 10th installment of the Mahatari Vandan Yojana. Each woman will receive ₹1000 in their account, directly helping with financial empowerment. The amount will be transferred from Raigarh, and the beneficiaries will be notified via mobile.

Mahtari Vandan Yojana: रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 'महतारी वंदन योजना' की 10वीं किस्त 70 लाख महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत कुल 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि वितरित की जाएगी। प्रत्येक महिला को 1000 रुपये की राशि मिलेगी, जो उनके मोबाइल फोन पर सूचना के रूप में पहुंचेगी। मुख्यमंत्री रायगढ़ से इस राशि का ट्रांसफर करेंगे।


Mahtari Vandan Yojana: 'महतारी वंदन योजना' छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाते हैं, जो सालाना 12,000 रुपये होते हैं।


Mahtari Vandan Yojana: यह योजना भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई थी और राज्य विधानसभा चुनावों में इसने अहम भूमिका निभाई थी। महिला हितग्राहियों को इस योजना से काफी लाभ हुआ है, और इसकी सफलता को देखते हुए अब तक इसके 10 चरण पूरे हो चुके हैं। इस कदम से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिल रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us