Mahtari Express accident: पेंड्रा। 102 महतारी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा पेंड्रा-मरवाही मुख्यमार्ग में पीपरडोल गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में प्रसव केस छोड़कर वापस लौट रही 102 महतारी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई।
Mahtari Express accident: मिली जानकारी के अनुसार, महतारी एक्सप्रेस प्रसव केस छोड़कर वापस लौट रही थी। इस दौरान पेंड्रा-मरवाही मुख्यमार्ग में पीपरडोल गांव के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। वाहन में सवार कर्मचारियों को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।