Breaking News
:

महाकुंभ 2025: महाकुंभ में आएं तो आस्था के साथ आएं, नहीं तो डेंटिंग-पेंटिंग के लिए रहे तैयार, जानें किसे चेता रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath responds to the Sambhal temple-mosque controversy and discusses land issues related to Maha Kumbh 2025 during a program at Ayrawat Ghat.

लखनऊ। Maha Kumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में ऐरावत घाट पर एक निजी चैनल के कार्यक्रम में महाकुंभ और संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी भी विवादित ढांचे को मस्जिद नहीं कहा जा सकता। उन्होंने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई यह दावा करेगा कि यह भूमि उनकी है और वे इस पर कब्जा करेंगे, तो उसे 'डेंटिंग-पेंटिंग' का सामना करना पड़ सकता है।





Maha Kumbh 2025: आस्था के खिलाफ विवाद खड़ा करने की नहीं दी जाएगी अनुमति 

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि जो लोग परंपरागत रूप से संगम में स्नान के लिए आएंगे, उनका स्वागत है। लेकिन जो लोग आस्था के साथ नहीं, बल्कि किसी अन्य उद्देश्य से आएंगे, उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई कुत्सित मानसिकता के साथ आता है तो उसे यहाँ की आस्थाओं के खिलाफ आकर विवाद खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


Maha Kumbh 2025: किसी विवादित ढांचे को मस्जिद कहना ठीक नहीं

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसी विवादित ढांचे को मस्जिद नहीं कहना चाहिए, क्योंकि इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है कि किसी की आस्था को ठेस पहुंचाकर ढांचा खड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि जब खुदा को भी ऐसी इबादत मंजूर नहीं है, तो वहाँ पूजा क्यों की जाए? उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि इस समय एक नए भारत की दिशा में सोचने की आवश्यकता है, जिसमें सनातन और भारतीयता का सम्मान हो।


Maha Kumbh 2025: जो गलत कब्जे होंगे, उन्हें हटाया जाएगा

वक्फ बोर्ड के बारे में सीएम योगी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर महाकुंभ के आयोजन पर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जिन जमीनों पर कब्जा किया गया है, उनका पूरा रिकॉर्ड चेक किया जाएगा और जो गलत कब्जे होंगे, उन्हें हटाया जाएगा। संभल मस्जिद के मामले पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना तथ्य के जमीनों को वक्फ बोर्ड की बताकर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं, जबकि वहाँ पर सनातन धर्म से जुड़े स्थल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पुराणों में 5,000 साल पहले से ही संभल के धार्मिक महत्व का उल्लेख है और वहां इस्लाम के आगमन से पहले सिर्फ सनातन धर्म था।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us