Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बड़ा हादसा, फाफामऊ का पीपा पुल टूटा, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी...

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में एक और बड़ा हादसा हुआ। शुक्रवार दोपहर फाफामऊ इलाके में गंगा नदी पर बना पीपा पुल अचानक टूट गया, जिससे कई श्रद्धालु नदी में गिर गए और कुछ पीपे के नीचे दब गए। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक इस हादसे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Mahakumbh 2025 : सूत्रों के मुताबिक, हादसा महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के चलते हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुल से गुजर रहे थे, तभी अचानक पुल का एक हिस्सा दरक गया और कई लोग नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों और छात्रों ने घायलों को निकालने में मदद की। हालांकि, प्रशासन का दावा है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और पुल की मरम्मत कर दी गई है और उसे दोबारा चालू कर दिया गया है और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं।
आज का वीडियो है, थोड़ी देर पहले ही मुझे
— मनीषा चौबे , 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼 (@ChobeyManisha) January 31, 2025
एक सज्जन व्यक्ति ने भेजा है🙏7000 करोड़
बेहतरीन नियोजन प्रयागराज महाकुंभ का
फाफामऊ का पीपा पुल टूट गया , सैकड़ो रोग
पुल के नीचे दबकर मर गए, खबर गायब..! pic.twitter.com/qr1QSpeeBq