रायपुर। Mahadev Satta App Breaking: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप जुड़े दुर्ग पुलिस के कांस्टेबल भीम सिंह यादव और उसके साथी असीम दास को ED ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है।
Mahadev Satta App Breaking: बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम लगातार दुर्ग-भिलाई सहित राजधानी रायपुर में रेड की कार्रवाई कर इस सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है। महादेव सट्टा एप से दोनों आरोपी अब 24 नवंबर तक पुलिस की रिमांड में रहेंगे।
Mahadev Satta App Breaking: पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह पर महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्रकार और रवि उप्पल से मिलने का है आरोप है वहीं आरोपी भीम सिंह 3 बार दुबई दौरा कर चूका है। बीते दिनों ED ने छापेमारी में ड्राइवर असीम दास के घर से करोड़ों रूपये बरामद किये थे।
बरामद हुए थे 5.39 करोड़ रुपए
Mahadev Satta App Breaking: बीते दिन 2 नवंबर को ईडी की टीम ने हाउसिंग बोर्ड जामुल में छापामार कार्रवाई की थी। यहां रह रहे पेशे से ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा के घर से करोड़ों रूपये बरामद कर जब्त किया था, इससे पहले भी ईडी ने रायपुर के एक होटल की पार्किंग और कमरे से 5.39 करोड़ रुपए कैश जब्त किया था। इस दौरान असीम दास उर्फ बप्पा के साथ दुर्ग पुलिस में पदस्थ कांस्टेबल भीम सिंह भी ED के रडार पर आ गया। जिसे ऑनलाइन सट्टा ऐप के नोटों के साथ टीम ने गिरफ्तार किया था।