Mahadev Satta App : एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने भिलाई में दी दबिश, ऑनलाइन महादेव सट्टा चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 06 Aug, 2024
Mahadev Satta App : दुर्ग। एसीबी और ईवोडब्ल्यू की टीम ने आज भिलाई के कई ठिकानों में दबिश देकर ऑनलाइन महादेव सट्टा एप चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Mahadev Satta App : दुर्ग। एसीबी और ईवोडब्ल्यू की टीम ने आज भिलाई के कई ठिकानों में दबिश देकर ऑनलाइन महादेव सट्टा एप चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है, जहां उन दोनों से पूछताछ जारी है।
Mahadev Satta App : बता दें कि एसीबी की टीम ने ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप के कारोबार करने वाले पर भिलाई के कई ठिकानों पर दबिश देकर न्यू खुर्सीपार के बंगाली मोहल्ला में रहने वाले विश्वजीत राय और अतुल राय को गिरफ्तार किया है। वहीं टीम ने भिलाई में फरीदनगर स्थित मोहम्मद सद्दाम के निवास पर भी छापेमारी की लेकिन सद्दाम के घर पर ताला लगा हुआ था। सद्दाम के निवास पर ईडी की टीम भी कार्रवाई कर चुकी है।
Mahadev Satta App : विश्वजीत रॉय जिम का संचालन करता है और पिछले कुछ महीनों से उसका जिम बंद पड़ा है। जानकारी के अनुसार विश्वजीत राय जिम बंद करके महादेव सट्टा एप का पैनल का संचालन करना शुरू कर दिया था। वही विश्वजीत राय कुछ महीने पहले दुबई से वापस आया था।