भोपाल पहुंची देश व्यापी राजीव गांधी ज्योति यात्रा का मप्र कांग्रेस ने किया स्वागत
- Ved B
- 17 Aug, 2024
उन्होंने कहा कि फासिस्टवादियों द्वारा जब तक भारत में आतंकवाद और हिंसा होती रहेगी तो तब तक कांग्रेस का अमन, चैन और अनुशासन का अभियान पूरा नहीं हो सकता।
भोपाल। कर्नाटक से शुरू हुई देश व्यापी राजीव गांधी ज्योति संदेश यात्रा आज मध्य प्रदेश पहुंची। एमपी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने यात्रा का स्वागत किया। यह यात्रा हर साल यात्रा की कमेटी में शामिल प्रतिनिधियों द्वारा हाथ में मशाल लिये हुये देश भर में निकाली जाती है। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने यात्रा का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी का सम्मान किया। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने यात्रा लेकर पहुंचे यात्रियों को संबोधित करते हुये कहा कि राजीव गांधी ज्योति संदेश यात्रा कमेटी और उसके प्रमुख दोराई जी के नेतृत्व में निकाली जा रही यह यात्रा करूणा, दया, प्रेम, शाति और अमन चैन की ज्योति लेकर निकले है, जिसका मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी हृदस की गहराईयों से स्वागत करती है।
नायक ने कहा कि देश के तत्कालीन युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भारत की संचार क्रांति और आधुनिक क्रांति के पुरोधा के रूप में देश में जो जागृति और चेतना जागृत की उससे युवा ही नहीं सभी वर्ग में ऊर्जा के भाव संचार हुये। राजीव गांधी ने चुनाव अभियान भोपाल में हमारी युवक कांग्रेस की रैली से शुरू किया था और उन्होंने मुझे एनएसयुआई, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक बनाया। लेकिन दुर्भाग्य से वह चुनाव अभियान पूरा न कर सके और आतंकवाद और हिंसक गतिविधियों के शिकार हो गये, उनकी शहादत पूरे भारत के नौजवानों को यह प्रेरणा देती है कि भारत में हिंसा, आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा कि फासिस्टवादियों द्वारा जब तक भारत में आतंकवाद और हिंसा होती रहेगी तो तब तक कांग्रेस का अमन, चैन और अनुशासन का अभियान पूरा नहीं हो सकता। नायक ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में यात्री राजीव गांधी ज्योति यात्रा के माध्यम से आप सभी हमारे बीच प्रेम भरा संदेश लेकर आये, कांग्रेसजन उससे अभिभूत हुऐ। प्रिय नेता की स्मृतियां अपने हृदय में संजोकर भारत में अमन, चैन और अनुशासन का संदेश लेकर चल रहे हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि आपका सपना जरूर पूरा होगा।