Breaking News

Made in India AK-203 assault rifle: भारतीय सेना को अमेठी में बनी मेड इन इंडिया एके-203 असॉल्ट राइफल,टेस्टिंग शुरू

नई दिल्ली। Made in India AK-203 assault rifle : भारतीय सेना को मेड इन इंडिया एके-203 असॉल्ट राइफल की पहली खेप मिल गई है। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रूस की सहायता से तैयार की गई एके-203 असॉल्ट राइफल की सेना ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

 

Made in India AK-203 assault rifle: इसकी टेस्टिंग राजस्थान से लेकर सियाचिन तक और तमिलनाडू से अरुणाचल प्रदेश तक की भौगोलिक परिस्थितियों में की जाएगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ रक्षा मंत्रालय में बुधवार को इस राइफल की खूबियां और इसकी बनावट को देखा। बता दें कि दस सालों में छह लाख एक हजार 427 राइफल्स बनाने का लक्ष्य है।