Breaking News
LPG tanker explosion in Hoshiarpur: LPG टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, कई गंभीर
MP News : हाईकोर्ट ने नगर निगम को लगाई फटकार, बोले- लापरवाह कर्मचारियों को बाहर करें, बने स्वच्छ शहर
MP News : सीएम मोहन यादव ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में 7 जिलों के कलेक्टरों को किया सम्मानित
Create your Account
Lucknow-Hyderabad flight cancelled: लखनऊ-हैदराबाद फ्लाइट रद्द, उड़ान से पहले विमान में खराबी, दिल्ली की उड़ानें भी प्रभावित


Lucknow-Hyderabad flight cancelled: लखनऊ। एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-2816) में उड़ान से ठीक पहले तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके चलते इसे रद्द करना पड़ा। यह विमान सुबह 8:40 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर 10:55 बजे हैदराबाद पहुंचने वाला था। इस फ्लाइट में करीब 120 यात्री सवार होने वाले थे। इसके अलावा, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली दो अन्य उड़ानें (AI-838 और AI-837) भी तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई।
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2816 में तकनीकी खराबी की जानकारी पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी। बताया जाता है कि यह खराबी इतनी गंभीर थी कि विमान रनवे तक नहीं पहुंच सका। तकनीशियनों ने खराबी को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन कई घंटों के प्रयास के बाद भी समस्या हल नहीं हुई। अंततः, अधिकारियों ने फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान की मरम्मत के बाद ही इसे उड़ान के लिए तैयार किया जाएगा। यात्रियों को अगले दिन की फ्लाइट में समायोजित करने या टिकट का रिफंड लेने का विकल्प दिया गया।
अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में गुस्सा भड़क उठा। कई यात्रियों ने एयर इंडिया के काउंटर पर पहुंचकर हंगामा किया और एयरलाइंस के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। यात्रियों का कहना था कि उन्हें समय पर सूचित नहीं किया गया, जिससे उनकी यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं। कुछ यात्रियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की कमी पर भी नाराजगी जताई।
लखनऊ-हैदराबाद फ्लाइट के अलावा, एयर इंडिया की लखनऊ-दिल्ली (AI-838) और दिल्ली-लखनऊ (AI-837) उड़ानें भी तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गईं। बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं से यात्रियों का एयर इंडिया पर भरोसा डगमगा रहा है। गौरतलब है कि 13 जुलाई को भी लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली यही फ्लाइट (IX-2816) तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर पहुंचने से पहले रद्द की गई थी।
एयर इंडिया के विमानों में बार-बार तकनीकी खराबी की घटनाएं यात्रियों के लिए सिरदर्द बन रही हैं। प्रभावित यात्रियों में से एक, राजेश मिश्रा ने कहा, "हमारी महत्वपूर्ण बैठकें थीं, लेकिन फ्लाइट रद्द होने से सब बिगड़ गया। एयरलाइंस को पहले से बेहतर प्रबंधन करना चाहिए।" एयर इंडिया के प्रवक्ता ने माफी मांगते हुए कहा कि तकनीकी खराबी को गंभीरता से लिया गया है और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
Related Posts
More News:
- 1. Yes Bank SMBC: यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदेगा जापान का SMBC, RBI ने दी मंजूरी
- 2. MP Accident : स्कूली बस ने 5 साल के छात्र को रौंदा, 100 मीटर घसीटने के बाद तोड़ा दम
- 3. CG News: थाने में फांसी लगाकर ASI ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
- 4. MP News: संबल योजना के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते जनपद लिपिक गिरफ्तार
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.