Breaking News
LPG Price Hike: LPG cylinder becomes costlier by so much rupees, inflation shock in festive season
LPG Price Hike: LPG cylinder becomes costlier by so much rupees, inflation shock in festive season

LPG Price Hike:LPG सिलेंडर इतने रुपए हुआ महंगा, त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका

नई दिल्ली। LPG Price Hike: आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है और पहली तारीख को महंगाई का बम फूटा है। दिवाली से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 103 रुपए महंगा हो गया है।

LPG Price Hike: राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में लगातार तीसरे महीने में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 30 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। बता दें ​कि तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है।