Lormi News: लोरमी/मुंगेली-रायपुर। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होते ही मुंगेली जिला के लोरमी विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी फुट नजर सामने आई है। जिसमें मुंगेली जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने लोरमी प्रत्याशी थानेश्वर साहू को मुंगेली निवासी बताते हुए एवं बाहरी प्रत्याशी बताते हुए विरोध के रूप में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
Lormi News: उनके साथ लोरमी विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं कई सदस्यों ने इस्तीफा प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं मुख्यमंत्री के नाम दिया है। क्या इस विरोध से भाजपा को लाभ मिल सकता है?
Lormi News: यह एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमे 11/10/23 दिनांक है और इसकी पुष्टि न्यूज प्लस 21 नहीं करता है। देखने वाली बात होगी कि यह अगर सही है तो कांग्रेस को क्या नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Lormi News: -लोरमी और मुंगेली में नए चेहरे पर दांव
Lormi News: विधानसभा चुनाव के लिये मुगेली जिले के दो विधानसभा लोरमी मुंगेली में भाजपा ने अपने प़त्याशी घोषित करते हुए मुगेली से वर्तमान विधायक पूनूलाल मोहले एवं लोरमी से भाजपा प्ऱदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव को लोरमी से उम्मीदवार घोषित किए जाने से कांगेस में दावेदारों की लंबी कतार को देखते हुए पार्टी कस्मकश में रही।
Lormi News: जहां काफी मंथन के बाद दोनों विधानसभा में नये चेहरे को मौका दिया है। जहां मुगेली से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी को उम्मीदवार बनाए गए है तो वहीं हम बात करें लोरमी के तो तमाम बड़े चेहरे को दर किनार करते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू पर कांगेस ने भरोसा जताया है।
Lormi News: जिससे सारी अटकलों पर आज विराम लग गया और समर्थकों ने आतीशबाजी कर मिठाईयां बांटी तो वंही असंतुष्ट पार्टी नेताओं ने इस्तीफे के पेशकश भी किये है।
Lormi News: इस संबंध में लोरमी ब्लॉक कांगेस अध्यक्ष नरेश पाटले ने कहा कि इस्तीफे के बात मेरे पास भी आये है पर थानेश्वर साहू जी आ गये है तो सब गुटबाजी खत्म हो जांयेंगे और सब मिलकर कांगेस पार्टी के लिए काम करेंगे और अपना विधायक बनाने की बात कही। बहरहाल आगे देखने वाली बात होगी लोरमी राजनीति किया मोड़ लेती है।