Breaking News
Lormi Crime
Lormi Crime

Lormi Crime: जगराता देखने गया युवक चाकूबाजी का शिकार, हमलावरों ने चार बार मारा चाकू, थाना प्रभारी बोले-जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

 

Lormi Crime: साजिद खान/लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। घटना लोरमी के वार्ड क्रमांक 13 का है। बताया जा रहा है कि घटना रात 2 बजे अज्ञात लोगों ने चाकू से वार कर कृष्ण कुमार को घायल कर दिया।

 

 

Lormi Crime: मिली जानकारी के अनुसार देर रात कृष्ण कुमार केवट पिता धना राम केवट मोहल्ले में हो रही जगराता देखने गया हुआ था. जब वहां से लौट रहा था .उसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया .

 

 

Lormi Crime: हमलावरों ने कृष्ण कुमार पर 3 से 4 बार चाकू से वार किया। जिससे उसके गले और पीठ में चोटे आई है। परिवार वालों ने कृष्ण कुमार को लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती किया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है।

 

 

Lormi Crime: कृष्ण कुमार से जब इस बारे में पूछा गया उसका कहना है कि मोहल्ले में रहने वाली मनीषा ढीमर-पिता संतोष ढीमर और उसके कुछ युवा साथी मिलकर कृष्ण कुमार पर हमला किया है। अभी तक इस पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जब इस बारे में थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।