Breaking News
Lok Sabha election vote counting

Lok Sabha election vote counting: मतगणना की तैयारी जोरों पर, CEO कंगाले ने स्ट्रांग रूम का किया निरिक्षण, दिए ये निर्देश

Lok Sabha election vote counting:

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की CEO रीना बाबा साहेब कंगाले आज गुरुवार को बसंतपुर नवीन कृषि उपज मंडी पहुंची। उन्होंने यहां लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारी का जायजा लिया। बसंतपुर नवीन कृषि उपज मंडी के गोदाम में बने स्ट्रांग रूम का उन्होंने मुआयना किया। स्ट्रांग रूम का निरिक्षण करने के दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के मुख्य एजेंटों से भी मुलाकात की।

Lok Sabha election vote counting: उन्होंने मीडिया से कहा कि राजनांदगांव लोकसभा के सभी सीटों की गिनती की तैयारी को लेकर वह मुआयना करने पहुंची हैं। सुरक्षा संबंधी मामलों में वह संतुष्ट नजर आई। मतगणना के दिन निर्विवाद व्यवस्था पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने लोकसभा के अधीन खैरागढ़, कबीरधाम और मोहला-मानपुर जिलों के प्रतिरक्षण को लेकर भी जानकारी दी। CEO रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि मतगणना 14 टेबल में होगी। वहीं 6 से 8 घंटे के भीतर गिनती पूर्ण हो जाएगी। लोकसभा के पर्यवेक्षक जल्द ही पहुंचेंगे।