Line Attached : आपस में भिड़े दो एएसआई, एक का टूटा हाथ, दूसरे का दांत, दोनों को किया गया लाइन अटैच...

- Rohit banchhor
- 08 Nov, 2024
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तुरंत कार्यवाही की और दोनों एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है।
Line Attached : कोरबा। जिले के कोतवाली थाना में पदस्थ दो एएसआई के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों एएसआई को लाइन अटैच कर दिया। है। बता दें कि कोतवाली में पदस्थ एएसआई अजय सिंह ठाकुर और अश्वनी वर्मा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गई।
Line Attached : इस बीच अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया। लेकिन तब तक दोनों ही एएसआई को गंभीर चोटें आ चुकी थीं। एक एएसआई का दांत टूट गया, जबकि दूसरे का हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तुरंत कार्यवाही की और दोनों एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है।