ससुरालवालों से बदला लेने ऑनलाइन सीखा बम बनाना फिर पार्सल भेजकर किया धमाका, पार्सल बम विस्फोट में बड़ा खुलासा

- Pradeep Sharma
- 22 Dec, 2024
parcel bomb explosion: अहमदाबाद के साबरमती इलाके में पार्सल बम विस्फोट के सिलसिले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इ
अहमदाबाद। parcel bomb explosion: अहमदाबाद के साबरमती इलाके में पार्सल बम विस्फोट के सिलसिले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में दो लोग घायल हो गए थे। एक शख्स ने अपनी पत्नी के दोस्त और ससुरालवालों से बदला लेने के लिए यह साचिश रची थी।उसकी पत्नी उससे अलग होकर मायके में रहने लगी थी।
parcel bomb explosion: बता दें कि साबरमती के बीते दिन एक रो हाउस में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद पुलिस ने पार्सल लेकर आए गौरव गढ़वी को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए शनिवार रात राव और उसके साथी रोहन रावल को गिरफ्तार कर लिया।
parcel bomb explosion: अधिकारियों के अनुसार पत्नी से चल रहे तलाक की प्रक्रिया में राव ससुरालवालों से बदला लेने के लिए जुनूनी हो गया था। वह अपने अलगाव के लिए उन्हें दोषी मानता था। उसने कथित तौर पर ऑनलाइन बम बनाना सीखा था।
parcel bomb explosion: डीसीपी भरत राठौड़ ने कहा कि राव और रावल कई महीनों से हमले की योजना बना रहे थे। राव पिछले तीन से चार महीनों से ऑनलाइन माध्यम से बम और आग्नेयास्त्र बनाना सीख रहा था। उसका लक्ष्य पत्नी के दोस्त सुखाड़िया और अपने ससुराल वालों को नुकसान पहुंचाना था।
parcel bomb explosion: गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संदिग्धों से जुड़ी एक कार से दो जिंदा बम बरामद किए। ऐसा प्रतीत होता है कि सल्फर पाउडर, बारूद और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से बने बमों में दूर से विस्फोट किया गया था। इसके अतिरिक्त, पुलिस को गोला-बारूद के साथ एक देशी पिस्तौल भी मिली, जिसे राव ने खुद बनाया था।
parcel bomb explosion: हालांकि बम खोजी एवं निपटान दस्ते (बीडीडीएस) ने समय रहते बमों को निष्क्रिय कर दिया, जिससे और हताहत होने से बचा जा सका। अधिकारियों का मानना है कि राव बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने और भय का माहौल पैदा करने के इरादे से कई हमलों की तैयारी कर रहा था।