राज्य्पाल शिक्षक सम्मान-2024-2025- से राजभवन रायपुर में सम्मानित होंगे कुरदा ग्राम के व्याख्याता अमृत लाल साहू
- sanjay sahu
- 05 Sep, 2024
राज्य्पाल शिक्षक सम्मान-2024-2025- से राजभवन रायपुर में सम्मानित होंगे कुरदा ग्राम के व्याख्याता अमृत लाल साहू
सौरभ थवाईत /जांजगीर चांपा: अमृत लाल साहू जो की छोटे से ग्राम कुरदा (चाम्पा ) जिला जांजगीर चाम्पा के निवासी जो की एक व्याख्याता शिक्षक के रूप में शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय चोरिया ब्लाक बम्हीनडीह मे अपना अध्यापन कार्य संपादित करने के साथ साथ छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर मे 6 वी, 7 वी, 8 वी,9 वी,10 वी 11 वी, 12 वी का पुस्तक लेखन करते है.
साथ ही बड़े से बड़े मंचों पर मंच संचालन के साथ साथ अनेक मनभावन शायरी कहते है जिसे वे स्वम बनाते है और अनेक कविता, साहित्य का भी रचना करते है जिसके फल स्वरूप उन्हें महादेवी साहित्य अलकरण 2021 चाम्पा.., अक्षर गौरव अलंकरण 2021 चाम्पा से सम्मानित किया गया साथ ही शिकसा शिक्षक संम्म्मान 2023 शिकसा कर्मवीर 2023 से सम्मानित किया गया. साथ ही प्राइड आफ नेशनल अवार्ड 2023 से नावाजा गया है.
सत्र 2023-2024 मे अपने विषय पर उनके छात्रों द्वारा शत प्रतिशत का भी रिकार्ड अपने नाम कर चुके है जिससे ग्राम के सरपंच द्वारा अनेक प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया था.हाल मे ही उन्हें कारगिल विजय दिवस क्विज प्रतियोगिता में 100 मे से 95 अंक हासिल किया था जिसमे उन्हें तत्कालीन कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा सह सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था. बोर्ड परीक्षा के समय भयमुक्त वातावरण के साथ परीक्षा दिलाने के लिए छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया एवं अनेक संसाधनों के द्वारा मैसेज देते है, वे अपने स्कूल मे 100 से ज्यादा तुलसी के वृक्ष लगा चुके हैं.
इस साल अधिक से अधिक पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का नारा को बुलंद करके लोगो मे जागरूकता फैलाये है, बिच बिच मे अनेक सामाजिक कार्य करते हैं मोटिवेशन और अपने सुविचार भी पेपर पत्रिका के माध्यम से संपादित करते हैं..आज उनके और उनके परिवार के साथ साथ पूरे जांजगीर जिले के लिए गौरव की बात है आज 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के पावन शुभ अवसर पर श्री अमृत लाल साहू का नाम राजभवन मे राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार 2025 की घोषणा हुई जिससे उनके परिवार,उनके विद्यालय, उनके मित्रगण, शिक्षक साथी, कुरदा ग्राम के साथ साथ पूरे जिले मे हर्ष की बात है......