Kunal Kapoor : एक्टिंग छोड़ 110 करोड़ का कंपनी चला रहा ये एक्टर, अमिताभ बच्चन के परिवार से भी है जुड़ा, पढ़ें पूरी खबर...
- Rohit banchhor
- 31 Aug, 2024
इसके बाद, कुणाल की कई फिल्में हैट्रिक, लागा चुनरी में दाग और आजा नचले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं।
Kunal Kapoor : मुंबई। कुणाल कपूर, जिन्होंने रंग दे बसंती जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, अब एक्टिंग की दुनिया से दूर अपने सफल बिजनेस में व्यस्त हैं। लंबे करियर के बावजूद, कुणाल ने कभी भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी, लेकिन उन्होंने अपने बिजनेस प्रयासों में शानदार सफलता प्राप्त की है।
Kunal Kapoor : कुणाल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अक्स में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी, इसके बाद वे नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप और बैरी जॉन के तहत एक्टिंग की ट्रेनिंग प्राप्त करने लगे। उनकी एक्टिंग करियर की शुरुआत मीनाक्सी ए टेल ऑफ थ्री सिटीज से हुई, लेकिन उन्हें असली पहचान रंग दे बसंती से मिली, जिसमें उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया।
Kunal Kapoor : इसके बाद, कुणाल की कई फिल्में हैट्रिक, लागा चुनरी में दाग और आजा नचले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं। उन्होंने डॉन 2 और डियर जिंदगी जैसी हिट मल्टी-स्टारर फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उनकी खुद की कोई सोलो हिट नहीं बन पाई।
Kunal Kapoor : फिलहाल, कुणाल ने एक्टिंग छोड़ दी है और अपने 110 करोड़ रुपये की कंपनी, केटो, पर फोकस कर रहे हैं। केटो एक प्रमुख क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म है, जो जरूरतमंद लोगों के लिए फंड जुटाता है। कुणाल ने इसे 2012 में अपने बिजनेस पार्टनर ज़हीर अदनवाला और वरुण शेठ के साथ स्थापित किया था। कंपनी का कुल रेवेन्यू 110 करोड़ रुपये से ज्यादा है और कुणाल की कुल नेटवर्थ लगभग 166 करोड़ रुपये बताई जाती है।
Kunal Kapoor : इसके साथ ही, कुणाल कपूर का अमिताभ बच्चन के परिवार से भी खास कनेक्शन है। उन्होंने सुपरस्टार के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से शादी की है, और इस प्रकार वे अमिताभ बच्चन के दामाद हैं। नैना पहले एक इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करती थीं और अब यह जोड़ा अपने बेटे के साथ खुशहाल जीवन बिता रहा है।