Breaking News
Korba suicide News
Korba suicide News

Korba suicide News: मैं जान दे रही हूं … नवविवाहिता ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद, लिखा….

 

 

Korba suicide News: कोरबा। मैं जान दे रही हूं …सुसाइड नोट बरामद। नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है।

Korba suicide News: मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 23 वर्षीय अंजली रात्रे है। वह ग्राम मुड़ापार की निवासी थी। बताया जा रहा है कि, दीपका निवासी अंजली का डेढ़ साल पहले मुड़ापार निवासी मनोज रात्रे से प्रेम विवाह हुआ था ।

Korba suicide News: इसके बाद से दोनों साथ में रहते थे और दोनों का एक बच्चा भी है। बुधवार को अंजली ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली। महिला के पास से एक सुसाइट नोट मिला है जिसमें लिखा है कि,मैं अपने मर्जी से सुसाइड कर रही हुं।

Korba suicide News: इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।