Breaking News
Download App
:

Korba Crime : सुलभ शौचालय के अंदर कर्मचारी की मिली खून से लथपथ लाश, पुलिस ने किया सील...

In Korba, the body of municipal employee Pramod Kumar Singh was found bloodied at a Sulabh toilet, leading to a murder investigation. The police have sealed the site and are investigating.

Korba Crime : कोरबा। शहर के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के टीपी नगर स्थित नगरपालिका निगम द्वारा संचालित सुलभ शौचालय के अंदर देख-रेख

Korba Crime : कोरबा। शहर के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के टीपी नगर स्थित नगरपालिका निगम द्वारा संचालित सुलभ शौचालय के अंदर देख-रेख करने वाले एक कर्मचारी की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने हत्या के संदेह पर जांच शुरू कर दी। वहीं शौचालय को सील कर दिया गया है। 


Korba Crime : बता दें कि मृतक प्रमोद कुमार सिंह 49 वर्ष मूल रुप से बिहार के राजापाकर थाना अंतर्गत बरियारपुर का रहने वाला था। 3 साल पहले कोरबा आया था। वह नगर निगम द्वारा संचालित शौचालय में देखरेख का काम करता था। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद वह शौचालय बंद कर अपने कमरे में सोने चले गया। शनिवार सुबह होने पर जब लोग पहुंचे तो शौचालय का मेन गेट के अंदर से ताला बंद था।

Korba Crime : लोगों की अनहोनी होने की आशंका हुई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस अंदर जाकर देखी तो खून से लथपथ प्रमोद की लाश मिली, जिसके सिर पर चोट के निशान पाए गए। फिलहाल पुलिस ने शौचालय को सील कर दिया है और मामले को जांच में लिया है। 

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us