Korba Breaking: कोरबा जिले के पाली पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी, एक सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल
- Sanjay Sahu
- 09 Nov, 2024
Korba Breaking: कोरबा जिले के पाली पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी, एक सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल
Korba Breaking: कोरबा: कोरबा जिले के पाली पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी आज एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना गौरेला के ग्राम खंता के पास हुई, जब पुलिस दल यूपी से कोरबा के पाली की ओर लौट रहा था।
Korba Breaking: मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान विलायत अली के रूप में हुई है, जो इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Korba Breaking: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्कॉर्पियो गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण यह दुर्घटना घटी। फिलहाल, दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।