Korba Breaking: कोरबा में यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर, 20 फीट गहरी खाई में गिरी बस
Korba Breaking: कोरबा: कोरबा में यात्रियों से भरी एक जनता बस और ट्रेलर वाहन के बीच जबरदस्त टकराव हुआ, जिसके बाद दोनों वाहन 20 फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे के बाद क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई और यात्री बस के अंदर फंस गए। बताया जा रहा है कि, बस में 35 यात्री सवार थे। घटना में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है।
Korba Breaking: घटना मोरगा चौकी क्षेत्र के तारा घाटी के पास हुई। बस के ऊपर ट्रेलर वाहन गिरने से यात्री अंदर फंस गए। मोरगा चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि गैस कटर और अन्य उपकरणों का उपयोग कर बस को काटा जा रहा है और एक युवती की रेस्क्यू प्रक्रिया जारी है।
Korba Breaking: हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं।