Kondagaon Accident: कॉलेज के सामने NH30 में हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में 3 बच्चों सहित कुल 8 लोग घायल
- Sanjay Sahu
- 19 Aug, 2024
Kondagaon Accident: कॉलेज के सामने NH30 में हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में 3 बच्चों सहित कुल 8 लोग घायल
Kondagaon Accident: कोण्डागांव/रामकुमार भारद्वाज: जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में NH30 पर शासकीय गुण्डाधुर कॉलेज के सामने एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बाजार से लौट रही एक ऑटो रिक्शा अचानक सड़क पर आए मवेशी से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चे, दो महिलाएं एक युवती और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए है।
Kondagaon Accident: वहीं घायलों में एक दूधमुंहा बच्चा भी शामिल है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शा कोण्डागांव से बनियागांव की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है हादसे के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई थी। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।