Breaking News

जानिए एक खतरनाक मछली के बारे में, जो कर सकती है एक डंक से इंसान को paralyzed

दुनिया में कई तरह की खूबसूरत मछलियां (Fish) पाई जाती है। दुनिया में मछलियों (Fish) की ऐसी प्रजाति भी पाई जाती है जो खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद खतरनाक भी है। ऐसी ही एक मछलियों (Fish) की प्रजाति है “लायनफिश । अपने एक डंक से इंसान को पैरालाइज कर सकती है ये खतरनाक मछली (Fish)।

यहां पहली बार मिली 

इंसानों को पैरालाइज करने और जान से मारने में सक्षम लॉयनफिश पहली बार ब्रिटेन के समुद्री किनारों पर देखने को मिली है. खतरनाक बात ये है कि ये मछली ऐसी जगह पर मिली है जहां अक्सर टूरिस्टों की भीड़ रहती है. The Sun की खबर के मुकताबिक 39 साल के अरफॉन समर्स ने 6 इंच की लॉयनफिश को पकड़ा. इसमें जहर से भरी 13 रीढ़ हैं.

कहां पाई जाती है लॉयनफिश?

बता दें कि लॉयनफिश दक्षिण प्रशांत और हिंद महासागर (South Pacific and Indian Ocean) में पाई जाती हैं लेकिन ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते ये अब भूमध्य सागर (Mediterranean) में फैल गई हैं. ये मछलियां जहां जाती हैं वहां की समुद्री प्रजातियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं. समुद्री जीवविज्ञानियों का कहना है कि जिस लॉयनफिश को अरफॉन ने पकड़ा है वह इटली से ब्रिटेन पहुंची है.