Breaking News
KKR vs RCB
KKR vs RCB

KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स में होगी चौके-छक्कों की बारिश !, या गेंदबाज लगाएंगे विकेटों की झड़ी, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन सहित सबकुछ

KKR vs RCB: खेल डेस्क: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु घमासान देखने मिलेगा. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.

KKR vs RCB: हालाकिं तेज धुप और लू के चलते दोनों टीमों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. ईडन गार्डंस में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. क्यों कि, शाम के वक़्त यहां बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. KKR और RCB का मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. जबकि दोपहर 3 बजे दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.

-ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
KKR vs RCB: कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर आज आईपीएल 2024 का दूसरा मैच दोपहर में खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है. KKR में RR को इस मैच में 224 रन का लक्ष्य दिया था. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अब तक कुल 89 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 36 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जब्कि, 53 मुकाबले दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों मदद मिलती है. वहीं नरेन और वरुण जैस उच्च गुणवत्ता वाले फिरकी गेंदबाजों को भी पिच से काफी मदद मिलती है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी.

 

KKR vs RCB
 

 

-KKR और RCB के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

KKR vs RCB: आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कुल 33 बार भिड़े है. इसमें कोलकाता का पलड़ा भारी है. KKR ने 19 मैच जीते है, जबकि RCB ने 14 जीत दर्ज की है.

 

-कब शुरू होगा मैच

KKR vs RCB: KKR और RCB का मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. जबकि दोपहर 3 बजे दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.

 

KKR vs RCB
 

 

-कहां देखें मैच

KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास है. स्टार स्पोर्ट्स के किसी भी नेटवर्क पर आप लाइव मैच का मजा ले सकते है.

 

-मोबाइल पर कैसे देखें लाइव मैच?

KKR vs RCB: मैच लाइव देखने के लिए भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप डाउनलोड करें. जिसके बाद आप फटाफट लीग का फ्री लुफ्त उठा सकते है.

 

-दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा.

KKR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, यश दयाल, अनुज रावत.