kisaan aandolan: 14 दिसंबर को फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, जानें क्या बोले किसान नेता पंढेर
- Pradeep Sharma
- 10 Dec, 2024
kisaan aandolan: किसान 14 दिसंबर को एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं, दो बार के फेल प्रयास के बाद
नई दिल्ली। kisaan aandolan: किसान 14 दिसंबर को एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं, दो बार के फेल प्रयास के बाद तीसरी बार किसान अब दिल्ली के लिए रवाना होंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने इस बात का ऐलान संभू बॉर्डर से कर दिया है।
kisaan aandolan: किसान नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे प्रदर्शन को 303 दिन हो चुके हैं, हमारा आमरण अशन 15वें दिन में पहुंच चुका है। लेकिन अभी तक सरकार ने हमसे कोई संपर्क नहीं किया है। पंढेर ने जोर देकर बोला है कि जिन भी किसानों को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया है, उन्हें तुरंत छोड़ा जाए। इसके ऊपर फिल्मी सितारों और धार्मिक नेताओं से अपील की गई है कि वे उनके इस प्रदर्शन का प्रचार करें, समर्थन करें।
kisaan aandolan: बता दें कि एमएसपी को लेकर तो किसानों की मांग काफी पुरानी चल रही है। पिछली बार के आंदोलन में कृषि कानून विवाद के केंद्र में थे, लेकिन तब भी एमएसपी को लेकर आश्वासन प्राथमिकता में रखा गया था। अब फिर उसी मांग के साथ फिर सरकार से तकरार हो गई है।